आग से 230 एकड़ जमीन पर गेहू का नाड़ हुआ जलकर राख

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 03:12 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (परमजीत मोमी): गाव मूनक से कदारी चक सड़क के साथ लगते छंब क्षेत्र में आज सुबह आगजनी के कारण अनेक किसानों की कई एकड़ जमीन से गेहूं के नाड़ जो तुड़ी बनाने के लिए रखी थी वह जलकर राख हो गई। इस दौरान मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे के करीब छब क्षेत्र में अचानक किसी कारण खेत में आग लग गई। हवा तेज होने के कारण आग तेजी से फैल गई और साथ लगते गांव मूनक कलां, बोलेवाल, गिलजियां, तल्ला, मदा, कमालपुर, और माडल टाउन टांडा व अन्य गांव की तकरीबन 230 एकड़ से जयादा खेत इसकी चपेट में आ गई। आगजनी की सूचना मिलने पर नगर कौंसिल टांडा, गढ़दीवाला, दसूहा से आई दमकल की टीमों ने दोपहर लगभग 2 बजे के करीब स्थानीय किसानों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना दौरान क्षेत्र में दूर-दूर तक धुएं के गुबार देखे गए।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News