... जब केजरीवाल ने अवैध कब्जे हटाने पर पंचायत मंत्री धालीवाल की तारीफ
punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 09:18 AM (IST)

जालंधरः पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सरकारी बस सेवा शुरू कर दी गई है। बुधवार को जालंधर में हुए समागम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल समेत सरकार के सारे नुमाइंदे हाजिर हुए।
इस दौरान ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की अगुवाई में हो रही जमीनें छुड़वाने की कार्रवाई की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले समय में सरकार ने साढ़े 5 हजार एकड़ जमीनों के कब्जे छुड़वाए, यदि दूसरी सरकार होती तो वह कब्जे खाली करवा कर खुद कब्जे कर लेती और कहती कि कब्जा करने की अब हमारी बारी है।
उन्होंने कहा कि सरकार की जमीनें जनता की सहूलियत के लिए इस्तेमाल होंगी, इसके चलते आने वाले समय में कब्जा की गई जमीनों का भी कब्जा छुड़वाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों व मंत्री को बिना डरे काम करने को कहा गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तानी और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

कलावा बांधने व बंधवाते समय रखें इन नियमों का ध्यान वरना दिनों में हो जाएंगे कंगाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की

Janmashtami: जीवन में कठिनाइयों का समय समाप्त नहीं हो रहा है तो...