पुलिस ने रोका बुलेट तो आगे से युवक ने बदतमीजी की हद की पार, देखें वीडियो
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 10:18 AM (IST)
जालंधर: पुलिस द्वारा अक्सर ही शरारती तत्वों और आपराधिक किस्म के लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा अक्सर नाकाबंदी की जाती है। इस बीच यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को कानून का पालन करने की सीख भी दी जाती है। लोगों के कागजात की जांच की जाती है और उन्हें किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सड़क पर सावधानी से चलने के लिए कहा जाता है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस ने सड़क पर नाकाबंदी कर एक बुलेट को रोक रखा है, जिसके बारे में पुलिसकर्मी कह रहे हैं कि बुलेट का साइलेंसर बदलवाया गया है, जिसके कारण वह ज्यादा आवाज कर रहा है। इतना ही नहीं पुलिस के मुताबिक बुलेट सवारों का एक साथी भी शराब के नशे में था।
लेकिन वीडियो में बुलेट चालक का एक साथी पुलिस कर्मियों से बेहद बदतमीजी से बात करता नजर आ रहा है।वह किसी को जांघ पर थापियां मारकर उसे ललकार भी रहा है। उसने पास में ही एक डंडा तोड़कर किसी को मारने की कोशिश भी की। शराबी युवक ने एक कर्मचारी से यह भी कहा- ''पहले तुमने मुझे थप्पड़ मारा, मैंने कुछ नहीं कहा, अब तुमने मुझे मारा तो देख लेना... तेरा मैं गला घुट दूं... मेरा स्वभाव बहुत कौड़ा है...।''
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here