आखिर कौन था शुभकरण सिंह, जिसकी खनौरी बार्डर पर प्रदर्शन दौरान हुई दर्दनाक मौ/त

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 02:31 PM (IST)

पंजाब डेस्क :  किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले 9 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। इस बीच गत दिन बुधवार को पुलिस से झड़प के दौरान खनौरी बॉर्डर पर 21 साल के एक किसान की मौत हो गई, जिसके बाद किसान लगातार भड़के हुए हैं। मृतक युवा किसान शुभकरण सिंह बठिंडा जिले के रामपुरा इलाके के बल्लो गांव का रहने वाला था, जिसकी पुलिस कर्मियों और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़प के बाद मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें : पर्यटकों को लगा बड़ा झटका, Holi के चलते हवाई किराए में भारी उछाल

मृतक शुभकरण सिंह के सिर के पिछले हिस्से में गोली के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि गत दिन सुबह जब मृतक शुभकरण  सिंह के साथ खनौरी बार्डर पर था और किसानों द्वारा बार्डर क्रॉस करने की कोशिश की जा रही थी। इसी बीच हरियाणा पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले व प्लास्टिक की गोलियां चलाई गई। इस दौरान भगदड़ में युवा किसान शुभकरण सिंह के सिर के पीछे कुछ लगा जिसके बाद वह नीचे सड़क पर गिर गया। मौके पर किसानों द्वारा उसे खनौरी के सिविल अस्पताल लाया जहां डाक्टरों ने उसे राजिन्द्रा अस्पताल में रैफर कर दिया, जब तक शुभकरण को अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

यह भी पढ़ें : Punjab Budget: मंत्री हरपाल चीमा ने किया बजट सत्र की तारीखों का ऐलान

बताया जा रहा है कि जब दिल्ली में किसान आंदोलन हुआ था तो उसमें भी किसान यूनियन की तरफ से शुभकरण सिंह शामिल हुआ था। भारतीय किसान एकता सिद्धपुर यूनियन से ताल्लुक रखने वाला शुभकरण सिंह बीती 13 फरवरी को दिल्ली की तरफ किसानों के साथ खनौरी बॉर्डर पर पहुंचा था। किसान नेताओं का कहना है कि मृतक शुभकरण सिंह ने बुधवार को आंदोलन वाली जगह पर सुबह का नाश्ता भी खुद अपने साथियों की मदद से बनाया था और कहा था कि साथ में खाना खा लो फिर न जाने कब साथ बैठने का या खाना खाने का मौका मिले।

शुभकरण सिंह की उम्र करीब 22 साल थी और सरकारी स्कूल में 12वीं की पढ़ाई की। वह 2 बहनों का एकलौता भाई था, जिनके पिता चरणजीत सिंह स्कूल वैन ड्राइवर हैं और मां की पहले ही मौत हो चुकी है। एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी छोटी बहन की शादी का जिम्‍मा शुभकरण पर ही था। उसके पास खुद की साढे 3 एकड़ जमीन है। इसके अलावा उन्होंने कुछ जानवर भी पाले हुए थे। बताया जा रहा है कि उसके परिवार पर 18 लाख रुपए कर्ज है। वह चाहता था कि उनका लोन माफ हो जाए इसके चलते वह आंदोलन में शामिल बार्डर पर पहुंचा था। 

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि शुभकरण के पोस्‍टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि हरियाणा पुलिस का जो भी अधिकारी शुभकरण की मौत के लिए जिम्‍मेदार होगा उसके खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने एक फोटो जारी करते हुए दावा है कि खनौरी बॉर्डर पर जवानों ने ही शुभकरण सिंह के सिर पर गोली मारी है। तस्वीर में जवान फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

News Editor

Kamini

Related News

कलयुगी बेटे ने पिता को दी दर्दनाक मौ/त, इस हालत में मिला श*व

दर्दनाक हादसे में युवक की मौ+त, 100 फीट दूरी पर मिला सिर

पंजाब में सनसनीखेज वारदात, शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी को दी दर्दनाक मौ/त

Punjab: दर्दनाक हादसे में युवक की मौ+त, परिवार में मचा कोहराम

Fans के दिलों पर राज करने वाले इस Punjabi Singer की मौ+त

पंजाब के एक और किसान की मौ\त, परिवार के लिए सरकार से की ये मांग

पंजाब के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पर दर्दनाक हादसा, युवक को यूं खींच ले गई मौ''त

भयानक सड़क हादसे ने छीनी परिवार की खुशियां, 2 साल की बच्ची की हुई दर्दनाक मौ/त

मामूली विवाद ने लिया भयंकर रूप, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौ*त

दर्दनाक हादसा: साइकिल सवार व्यक्ति को यूं खींच ले गई मौ\त