30 लाख लगा Canada भेजी पत्नी ने गिरगिट की तरह बदले रंग, कारनामा देख ससुराल परिवार के उड़े होश
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 06:44 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा जिले के गांव माहला कलां निवासी जसपाल सिंह की पुत्रवधू अर्शदीप कुमारी द्वारा कनाडा पहुंचते ही गिरगिट की तरह रंग बदलते पति को कनाडा पी.आर. से साफ इंकार कर दिया। मोगा पुलिस द्वारा जांच के बाद जसपाल सिंह की शिकायत पर उसकी पुत्रवधू अर्शदीप कुमारी, उसकी बहन मनदीप कुमारी, बहन रवनीत कुमारी तथा पिता तरसेम चंद निवासी गांव धन्ना शहीद फिरोजपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का थाना बाघापुराना में मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह द्वारा की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में जसपाल सिंह ने कहा कि उसके बेटे जसप्रीत सिंह का विवाह अर्शदीप कुमारी के साथ 16 जून 2019 को दोनों परिवारों की सहमति से अजीत होटल एंड रैस्टोरैंट तलवंडी भाई में धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था।
उसने कहा कि मेरी पुत्रवधू ने आईलैट्स की थी तथा वह विदेश जाना चाहती थी, जिस पर दोनों परिवारों ने आपसी सहमति की तथा बातचीत तय हुई कि हम उसको स्टडी बेस पर कनाडा भेज देंगे, जहां जाकर वह मेरे लड़के को कनाडा बुला लेगा तथा पी.आर. करवाएगी। मेरी पुत्रवधू अर्शदीप कुमारी 13 अगस्त 2019 को कनाडा चली गई। इस उपरांत उसने मेरे बेटे जसप्रीत सिंह बराड़ को भी 15 सितम्बर 2022 को स्पाऊस वीजे द्वारा कनाडा बुला लिया। हमारा अपनी पुत्रवधू अर्शदीप कुमारी को स्टडी बेस पर कनाडा भेजने के लिए 30 लाख रुपए खर्च आया। मेरी पुत्रवधू ने मेरे बेटे के पहुंचने उपरांत उसके साथ कोई बातचीत नहीं की तथा मेरा बेटा अलग रहने लगा, जब मेरे बेटे का वीजा खत्म हो गया, तो उसने अपनी पत्नी को पी.आर. के लिए कहा, तो उसने अपने पारिवारिक मैंबरों के साथ कथित मिलीभगत करके साफ इंकार कर दिया, जिस पर हम अपनी पुत्रवधू के परिवार के साथ बातचीत की तथा पंचायती तौर पर भी उनको कहा, लेकिन किसी ने कोई बात न सुनी।
उन्होंने कहा कि हम अपनी पुत्रवधू को कनाडा भेजने के लिए स्टडी वीजे पर खर्चा होने वाले पैसे उसके पारिवारिक मेंबरों के खाते में भी डाले। इस तरह मेरी पुत्रवधू तथा उसके पारिवारिक मैंबरों द्वारा कथित मिलीभगत करके हमारे साथ धोखाधड़ी की है।
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने मामले को गंभीरता से लेते इसकी जांच का आदेश दिया तथा जांच अधिकारी ने जांच समय दोनों पक्षों को अपना पक्ष पेश करने के लिए बुलाया। जांच के बाद जांच अधिकारी को पता लगा कि अर्शदीप कुमारी द्वारा अपने पति तथा ससुराल परिवार से स्टडी बेस पर कनाडा जाने के लिए 30 लाख रुपए के करीब खर्चा करवाकर उसको कनाडा में पी.आर. होने संबंधी जरूरी दस्तावेज मुहैया नहीं करवाए।
जांच के बाद शिकायतकर्त्ता के आरोप सही पाए जाने पर जांच अधिकारी एस.पी.आई. द्वारा अपनी रिपोर्ट जिला पुलिस अधीक्षक को भेजी, जिन्होंने उक्त मामले में कानूनी राय हासिल करने के बाद कथित आरोपियों के खिलाफ थाना बाघापुराना में उक्त मामला दर्ज करने का आदेश दिया, गिरफ्तारी बाकी है। जांच अधिकारी सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here