पत्नी ने चीफ जस्टिस को भेजी शिकायत- ''मेरे पति को पुलिस उठा ले गई, नहीं दे रही सुराग''

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 12:29 PM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस को अमृतसर निवासी गीता नामक एक महिला ने पत्र लिखकर बताया कि उसके पति कुलदीप सिंह को पंजाब पुलिस कुछ दिन पहले उसके घर से जबरन उठाकर ले गई है। पुलिस पार्टी में चार लोग थे, जिनमें एक महिला भी थी लेकिन बताया नहीं गया कि उसके पति को क्यों और कहां लेकर जा रहे हैं। महिला ने बताया कि अब उसे उसके पति का कोई सुराग नहीं मिल रहा। महिला ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए गुहार लगाई कि पुलिस को दिशा-निर्देश जारी कर उसके पति का पता लगाया जाए। इस पत्र को क्रिमिनल याचिका के रूप में लेते हुए हाइकोर्ट ने सुनवाई की और सरकार की ओर से पेश हुए अधिवक्ता को एडवांस नोटिस दिया था। 

वीरवार को जस्टिस अवनीश झिंगन की कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां अमृतसर की स्पैशल टास्क फोर्स का ए.एस.आई. बलजिंद्र सिंह रिपोर्ट लेकर पेश हुआ। कोर्ट को बताया गया कि कुलदीप सिंह को 29 सितंबर की शाम गुप्त सूचना के आधार पर अमृतसर पुलिस की टास्क फोर्स ने नाका लगाकर राजा नामक व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 300 ग्राम हैरोइन बरामद हुई थी और एफ.आई.आर. नंबर 118 दर्ज की गई थी। दोनों को पहले रिमांड पर लिया गया था और पूछताछ के बाद दोनों को गुरदासपुर जेल में भेजा जा चुका है। कुलदीप को गैर-कानूनी हिरासत में लिए जाने से पुलिस ने इन्कार किया। कोर्ट ने कुलदीप से संबंधित जानकारी मिलने के बाद शिकायत को खारिज कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News