ससुरालियों से तंग आकर विवाहिता ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 11:53 PM (IST)

फाजिल्का/जलालाबाद(नागपाल, बंटी): उपमंडल के गांव हौजखास में ससुरालियों से तंग आकर विवाहिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस संबंधी थाना अरनीवाला पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 5 व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी हरबंस लाल ने बताया कि उनको कश्मीर सिंह पुत्र बोहड़ सिंह वासी हौजखास ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने अपनी लड़की सिमरजत कौर की शादी सुखचैन सिंह वासी हौजखास के साथ करवाई थी किन्तु उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे, जिसके चलते उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों पति सुखचैन सिंह पुत्र भगवान सिंह, जेठ मेवा सिंह पुत्र भगवान सिंह, सास अंग्रेज कौर उर्फ अक्को पत्नी भगवान सिंह, जेठानी कुलबीर कौर पत्नी मेवा सिंह, मूॢत कौर पत्नी जगदीश सिंह वासी हौजखास पर धारा 306 के अधीन पर्चा दर्ज कर लिया है।