Cadbury की chocolate खाने वाले जरा ध्यान दें... Shocking मामला आया सामने

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 09:31 AM (IST)

पंजाब डेस्कः अगर आप भी कैडबरी की डेयरी मिल्क खाते है तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, चॉकलेट की मशहूर कंपनी कैडबरी डेयरी मिल्क को लेकर एक बार फिर से बड़ा खुलासा है। हाल ही में सोशल मीडिया एक्स पर चॉकलेट में कीड़ा होने का दावा सहीं निकला है। तेलंगाना राज्य खाद्य प्रोयगशाला की तरफ से कीड़े और जाले की पुष्टि होने के बाद कैडबरी चॉकलेट के उपभोग को असुरक्षित करार दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः अहम खबर: Train Ticket हुई सस्ती, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत

PunjabKesari

क्या है मामला
मामला 9 फरवरी, 2024 का है, जब हैदराबाद के एक शख्स रॉबिन जैंचिययस ने कैडबरी डेयरी मिल्क का चॉकलेद खरीदा था। इसी दौरान उसमें कीड़े और जाले मिले थे, जिसके बाद जैचियस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया था। वहीं सोशल मीडिया पर केडबरी डेयरी मिल्क ने इस पोस्ट को देखने के बाद बयान जारी करते हुए रॉबिन जैंचियस से माफी भी मांगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News