कर्नाटक से पहुंचा युवक आया पॉजिटिव, 2 कोरोना मुक्त कैदियों को किया जेल रवाना

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 11:26 AM (IST)

तरनतारन(रमन‌): जिले में कल जहां एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक को कोविड केयर सैंटर में भेजा गया है वहीं 2 विचाराधीन कैदियों को कोरोना मुक्त होने पर वापस जेल रवाना कर दिया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी अस्पताल के नव-नियुक्त एस.एम.ओ. डा. रोहित मेहता ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में करीब 17 दिन पहले भर्ती किए गए पट्टी जेल के विचाराधीन कैदी जिनमें 63 वर्षीय गांव मद्धर निवासी शीतल सिंह और अमृतसर निवासी 25 वर्षीय रिक्षित सैनी को भर्ती किया गया था, जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने उपरांत पुलिस प्रशासन की मदद से सब जेल पट्टी के लिए रवाना कर दिया गया है।

एस.एम.ओ. मेहता ने बताया कि कर्नाटक राज्य में प्राइवेट कंपनी में तैनात 30 वर्षीय युवक जो गांव कुल्ला(पट्टी) का निवासी है की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मां भागों नर्सिंग कालेज तरनतारन में बनाए गए कोविड केयर सैंटर में शिफ्ट कर दिया गया है क्योंकि इसमें कोरोना संबंधी कोई लक्षण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कुल्ला निवासी युवक के पारिवारिक सदस्यों के कोरोना संबंधी सैंपल रविवार को लिए जा रहे हैं। इस मौके नर्सिंग सिस्टर कुलवंत कौर, चालक दलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News