लड़के को नहर पर खींच लाई मौत, पानी के तेज बहाव में बहा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 11:55 AM (IST)

नाभाः नाभा के गांव खनौड़ा में नहर में नहाने गए 4 दोस्तों में से एक की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत होने का मामला सामने आया है। बता दें कि गर्मी से राहत पाने के लिए  मेवा राम (17) अपने 3 दोस्तों के साथ जोड़ेपुल रोहटी नहर पर नहाने के लिए गया था। इनमें से किसी को भी को तैरना नहीं आता था।

नहाते-नहाते मेवा राम डूब गया। मेवा राम के पानी में डूब जाने का उसके दोस्तों को काफी समय बाद पता लगा। दोस्तों मुताबिक पहले तो वह खुद ही मेवा राम को पानी में ढूंढते रहे परन्तु जब वह नहीं मिला तो उन्होंने इसकी सूचना परिवार वालों को दी।दूसरी तरफ युवक के परिजनों ने कहा  कि मेवा राम के दोस्तों ने उनको इस घटना के बारे कोई जानकारी नहीं दी।  घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का कहना है कि गोताखोरों की मदद से मेवा राम की लाश को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। मेवा राम दिमागी तौर में बीमार अपने पिता का अकेला सहारा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News