मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक की छितर परेड, किया पुलिस के हवाले

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 07:02 PM (IST)

होशियारपुर(अमरेंद्र) : शहर में एक छीना झपटी के मामले में झपटमार युवक की लोगों ने खूब छितर परेड की। आरोपी ने रास्ते में जा रही लड़की से मोबाइल छीना और भागने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार यह घटना शहर में करीब सायं 6.30 बजे के करीब पेश आई। जब एक राहगीर लड़की से मोबाइल छीन कर आरोपी भाग रहा था तो उसे यहां के स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने देखा। देखते ही देखते उसके पीछे कई युवक उसे पकडऩे के लिए पीछे लग गए और उसकी पकड़कर काफी छितर परेड की। इसके बाद दुकानदारों ने उक्त  को पुलिस के हवाले कर  दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News