टंकी से लटक रही थी इस शख्स की लाश, मंजर देख दंग रह गया हर कोई

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 02:58 PM (IST)

बटाला/घुमाण (बेरी, सर्बजीत): कस्बा घुमाण के अंतर्गत पड़ते गांव भगतूपुर के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना घुमाण के एस.एच.ओ जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक सिमरनजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव भट्टी कंमोके नंगल जो बचपन से ही अपने नाना बलबीर सिंह के पास गांव भगतूपुर में रह रहा था।

उन्होंने बताया कि सिमरनजीत सिंह अपने मामा तरसेम सिंह के साथ सब्जी बेचने का काम करता था और पिछले दो दिनों से वह घर नहीं आया था। आज सुबह उनको सूचना मिली कि उक्त युवक का शव गांव के बाहर टंकी के साथ लटक रहा है जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और 174 सी.आर.पी.सी के तहत कार्रवाई करके उसको पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल बटाला में भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News