युवक ने खौफनाक कदम उठाने से पहले वीडियो बना किया खुलासा, 2 पुलिसकर्मी  सस्पेंड

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 02:24 PM (IST)

पंजाब डेस्क: मोहाली से एक होश उड़ा देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवक ने 2 दिन पहले फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें दो पुलिसकर्मियों के नाम लिखे पाए गए। खौफनाक कदम उठाने से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने खुलासा करते हुए पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए जिसके चलते उक्त मामले में दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। 

PunjabKesari

 उक्त युवक ने सुसाइड नोट में खरड़ सिटी पुलिस थाने में तैनात दो पुलिस कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया। युवक ने  हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह व कांस्टेबल हुसनप्रीत पर आरोप लगाते हुआ लिखा कि उन्होंने उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है और उसे प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके चलते वह यह कदम उठाने को मजबूर हुआ है। वहीं पिता सरबजीत ने कहा कि उनका बेटा इलेक्ट्रीशियन का काम करता था।

पिता ने बताया कि तेग बहादुर सिंह हर रोज साइकिल पर घर से काम करने के लिए निकलता था। कुछ दिन पहले उसका दोस्त किरणवीर सिंह अपना मोटरसाइकिल तेग बहादुर को दे गया और कहा कि वह कहीं बाहर जा रहा है तब तक तू इसे चला ले। जब बेटा तेग बहादुर काम के लिए घर से निकला तो रास्ते में उक्त पुलिसकर्मियों ने उसे रोका लिया और कागजात दिखाने के लिए कहा। जब उसने आरसी दिखाई तो वह नकली निकली जिसके चलते पुलिस ने उसे असली आर.सी. दिखाने को कहा। उसने वह भी चैक करवा दी। लेकिन फिर पुलिस द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था और कहा कि तेग बहादुर से 20000 रुपए रिश्वत मांगी, साथ ही कहा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसे आपराधिक केस में फंसा देंगे। ऐसे में युवक ने परेशान होकर खौफनाक कदम उठा लिया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News