दिन-दिहाड़े बाजार में युवक की हत्या मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को हथियारो सहित किया काबू

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 02:30 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा पुलिस की तरफ से बद्धनी कलां के बाजार में दिन-दिहाड़े तेजधार हथियारों के साथ बेरहमी से किए कत्ल के मामलो में 3 व्यक्तियों को काबू कर लिया है जबकि दूसरों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। इस सम्बन्धित जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि बद्धनी कलां में 3 जून को देसराज देसां की हत्या की गई थी। इस सम्बन्ध में पुलिस की तरफ से मृतक के पिता बूटा सिंह के बयानों पर रणजीत सिंह उर्फ मनका, जसवीर सिंह उर्फ जस्सा और हंसा सिंह निवासी बद्धनी कलां के अलावा 3 अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच सोशल मीडिया के मेसेज शेयर करने के मामले को लेकर विवाद हुआ था। उक्त मामलो में दूसरे पक्ष की तरफ से देसराज देसो को ग्रुप में से डलीट किया गया था, जिस कारण दोनों पक्षों के बीच रंजिश चलती आ रही थी।

उन्होंने बताया कि रणजीत सिंह उर्फ मनका और जसवीर सिंह उर्फ जस्सा की तरफ से बीती 9 जून को माननीय अदालत में आत्म समर्पण किया गया था, जिनको पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया और उनके पास से गई पूछताछ दौरान पता लगा कि उक्त कत्ल के मामलो में गुरजीत सिंह उर्फ नोंसा और धर्म सिंह उर्फ सीपा दोनों निवासी बद्धनी कलां भी शामिल थे। जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि डी.एस.पी. नेहाल सिंह वाला मुहम्मद सर्फराज आलम और थाना बद्धनी कलां के मुख्य अफसर इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं जिससे कथित दोषियों को काबू किया जा सके।

सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज और टैकनिकल तरीको साथ जांच की गई तो कथित दोषी गुरजीत सिंह उर्फ नोसें को इंस्पेक्टर प्रताप सिंह की तरफ से पकड़ लिया गया। पुलिस ने कथित दोषियों के पास से हत्या करने समय इस्तेमाल करे गए तेजधार हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं जबकि हंसा सिंह और धर्म सिंह सीपा की गिरफ्तारी बाकी है। थाना प्रमुख इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि कथित दोषियों को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है, जिनके जल्द काबू आ जाने की संभावना है।  मृतक देशराज उर्फ देसा के अलावा जसवीर सिंह उर्फ जस्सा, रणजीत सिंह उर्फ मनका के खिलाफ पहले भी थाना बद्धनी कलां में अलग-अलग धारा के अंतर्गत मामले दर्ज हैं। काबू किए गए दोषियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News