इकलौते बेटे की कनाडा में हुई मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 04:02 PM (IST)

संगरूर(हनी कोहली): आज के समय में हर एक व्यक्ति अपने भविष्य को संवारने के लिए हर एक उचित काम कर रहा है और यदि पंजाब की बात की जाए तो पंजाब में हर युवा का सुपना है कि वह विदेश में जा कर अपने भविष्य को बनाए। इसी कारण अपने भविष्य को संवारने 2017 में कनाडा गए संगरूर के रहने वाले गुरसिमरत पढ़ाई करने गया था। पढ़ाई पूरी होने के बाद उसे कनाडा सरकार ने काम के लिए पर्मिट दे दिया था। जिसके बाद वह ट्रक चलाने का काम कर रहा था और वह पहले ट्रांटो में रहता था और फिर वह विनीपैक चला गया।
यह भी पढ़ें: यदि आप भी जाना चाहते हैं विदेश तो हो जाएं सावधान, जरुर पढ़ें ये खबर
जानकारी देते हुए गुरसिमरत के चाचा करमजीत ने बताया कि वह उनके बेटे के साथ रहता था। गुरसिमरत ट्रांटो से काम पूरा करने के बाद अपने ट्रक से वापस अपने घर विनीपैक की ओर आ रहा था। भारी बर्फबारी होने के कारण उसका ट्रक बर्फ में पलट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कंपनी ने उन्हें जानकारी दी कि उनके भतीजे की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उसकी उम्र 24 वर्ष थी और अभी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपना काम करने के लिए आगे बढ़ रहा था। हरजिन्दर सिंह ने यह भी कहा कि मृतक बहुत ही मिलनसार था और सभी के साथ प्यार के साथ मेलजोल रख कर रहता था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस हादसे के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here