गुड़गांव से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, सील किया पूरा गांव

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 01:45 PM (IST)

लुधियाना (बैनीपाल): पुलिस चौंकी ईसड़ू अधीन पड़ते गांव बौपुर में एक 23 वर्षीय नौजवान को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस संबंधित जानकारी देते डा. सिंगारा सिंह ने बताया कि राजन पुत्र प्यारे लाल, गुड़गांव में किसी फैक्टरी में काम करता है और बीते दिनों वह अपने परिवार को मिलने के लिए गांव बौपुर पहुंचा था, जिसके बाद उक्त नौजवान के कोरोना सैंपल लेकर उसे एकांतवास में भेज दिया गया था, जिस के बाद उस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

फिलहाल नौजवान को खन्ना के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवा दिया गया है। डा. सिंगारा ने बताया कि उक्त नौजवान के परिवार में से 7 सदस्यों को भी एकांतवास कर दिया गया है और उन के सैंपल लेकर लैब को भेज दिए गए हैं। पुलिस चौंकी ईसड़ू के इंचार्ज सुखविन्दर पाल सिंह ने बताया कि गाँव बौपुर को सील कर दिया गया है और किसी को भी गाँव अन्दर जाने की इजाजत नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News