Ludhiana : संदिग्ध हालातों में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 08:22 PM (IST)

लुधियाना (राज): रईयां मोहल्ले के रहने वाले युवक ने संदिग्ध हालातों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक हिमांश (24) है। सूचना के बाद थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। ए.एस.आई. बलराज सिंह ने बताया कि हिमांशु एक बार में काम करता था। रविवार की रात को काम से छुट्टी कर घर आ गया था और अपने कमरे में जाकर सो गया था। सोमवार की सुबह जब काफी समय तक कमरे से बाहर नहीं आया तो उसका भाई उठाने के लिए गया। अंदर गया तो उसके होश उड़ गए।
उसके भाई का शव अंदर लटक रहा था। उसने शोर मचाया तो घर वाले इक्ट्ठा हो गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।