इस बार छुटिटयां मनाएं पंजाब के इस शहर में,मिलेगा सिंगापुर झीलों का नजारा

punjabkesari.in Monday, May 30, 2016 - 10:07 AM (IST)

बठिंडा : पंजाब के शहर बठिंडा में सरकार ने झीलों को सौंद्रीयकरण किया है। उसे देखकर लगता नहीं कि ये वाकई पंजाब में है। डिप्टी सी.एम. सुखबीर सिंह बादल ने खुद अपने फेसबुक पेज पर लिखा-पैंदा न बुलेखा सिंगापुर दा।

साथ ही लिखा कि यह सिंगापुर नहीं अापका शहर बठिंडा है। यहां कमाल की झीलें हैं। यहां शिकारे अौर किश्तियां कश्मीर जैसी देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जून का महीना शुरू हो रहा है। गर्मी का प्रकोप शायद अौर बढ़ेगा। बच्चों को स्कूलों में छुट्टियां भी हो चुकी हैं। एक तो बच्चों को गर्मी से बचाकर रखना अौर दूसरा बच्चों को बठिंडा झीलों की सैर जरुर कराना। वैसे तो कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन अगर कुछ रह जाए तो मुझे जरुर बताना। बता दें कि बठिंडा डिप्टी सीएम की पत्नी हरसिमरत कौर बादल का लोकसभा हलका है। यहां सरकार सभी शहरों से ज्यादा विकास करवाती है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News