पावरकॉम के कर्मचारियों को किसान नेताओं ने घेरा

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 02:35 PM (IST)

पटियाला/रखड़ा(बलजिन्द्र, राणा) : पटियाला देहाती हलके के गांव घमरोदा में आज ट्यूबवैल पर मीटर लगाने  पहुंचे पावरकॉम के कर्मचारियों को भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के नेताओं ने घेर लिया और एक भी मीटर नहीं लगाने दिया गया।

किसानों के विरोध को देखते हुए पावरकॉम मुलाजिमों ने मीटर लगाने का काम रोक दिया। इसके बाद किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेस सरकार के इस किसान विरोधी फैसले के खिलाफ मोर्चा लगाने की घोषणा की। जो कर्मचारी मीटर लगाने के लिए आए थे, उनको मौके पर बिठा लिया। सूचना मिलने के बाद थाना बख्शीवाला अधीन पड़ती पुलिस चौकी की रोहटी के इंचार्ज पुलिस पार्टी समेत पहुंचे और माहौल को शांत किया।

इसके बाद घमरोदा सब-डिवीजन के एस.डी.ओ. मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह मीटर सिर्फ रीङ्क्षडग के लिए है, न कि बिजली के बिलों के लिए। एस.डी.ओ. की तरफ से कारण बताने के बावजूद किसान मीटर न लगाने पर अड़ गए, बल्कि जो पुराने मीटर लगे हुए हैं, उन्हें भी उखाड़े जाने पर अड़ गए।एस.डी.ओ. ने इस मामले के  हल के लिए सोमवार तक का  किसान नेताओं से समय मांगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News