पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस तख्त श्री दमदमा साहिब हुए नतमस्तक

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 03:06 PM (IST)

तलवंडी साबो/मानसा(मुनीश/जस्सल): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस सुदीप आहलूवालिया अपने परिवार सहित तख्त श्री दमदमा साहिब नतमस्तक हुए। इस मौके पर तख्त साहिब पहुंचने पर प्रबंधकों ने उनका स्वागत किया और इसके इतिहास से भी उन्हें अवगत करवाया। ऐतिहासिक गुरुद्वारा लिखनसर साहिब में जस्टिस आहलूवालिया और उनकी पत्नी मैरी रूपा आहलूवालिया को सिरोपा व तख्त साहिब की तस्वीर भेंट की गई। इस दौरान उनके साथ सैशन जज मानसा सुखविंद्र कौर, माननीय जज मानसा मनिला चुघ, सिविल वरिष्ठ डिवीजन जज के.एस. चीमा, मानयोग जज तलवंडी साबो अमनप्रीत सिंह भी मौजूद थे। 

इस मौके पर मानयोग जस्टिस स्थानीय चर्च में पहुंचे जहां उनका फादर द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने अपनी पत्नी मैरी रूपा आहलूवालिया सहित प्रार्थना की जिन्हें फादर द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं, इससे पूर्व पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस सुदीप आहलूवालिया ने मानसा की अदालतों का दौरा किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के प्रधान शमशेर सिंह खोखर, सुनील बांसल, नवल गोयल, विजय भदौड़ व सतीश सिंगला ने उनका स्वागत किया। अदालतों के दौरे के दौरान जस्टिस आहलूवालिया ने अदालतों के कामकाज को जानकर उस पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक करके उनकी मुश्किलें सुनीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News