आंखें दान कर 2 घरों को रोशन कर गए जसपाल सिंह

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 04:27 PM (IST)

लुधियाना(बहल): साइकिलिंग के जरिए पर्यावरण में तेजी से फैल रहे प्रदूषण की रोकथाम और फिटनैस के प्रति पूरे महाराष्ट्र में जागरूकता अभियान का नेतृत्व करने वाले नासिक साइकिलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जसपाल सिंह बिरदी का गत दिनों दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया था। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले स्व. जसपाल सिंह अपनी आंखें भी दान कर गए, जिससे 2 घरों के चिरागों को रोशनी मिली है। 

संक्रांति के मौके पर पंजाब के विभिन्न शहरों लुधियाना, संगरूर, भटिंडा, फिरोजपुर के अलावा दिल्ली के साइकलिस्ट क्लबों ने साइकिल रैलियां निकालकर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की। लुधियाना पैडलर्स क्लब के प्रधान देवेंद्र सिंह नागी, जसमन सिंह समेत अनेक मैम्बरों ने लुधियाना से ग्राम रकबा के ऐतिहासिक सिखों की छठी पातशाही गुरु हरगोबिंद सिंह गुरुद्वारा रकबा साहिब तक 50 किलोमीटर की साइकिल रैली जसपाल सिंह को श्रद्धांजलि स्वरूप निकाली। साइकिल राइडर सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर फिरोजपुर रोड से शुरू हुई और बद्दोवाल, हसनपुर, दाखा, मुल्लांपुर के रास्ते से रकबा ग्राम में सम्पन्न हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News