संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 12:53 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): अमृतसर थाना डी डिवीजन के अधीन पड़ते इलाके गेट खजाना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान हरीश (28) के रूप में हुई है, जो मेहनत मजदूरी का काम करता था। हालांकि नौजवान की मौत आत्महत्या के कारण हुई है।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि वरुण नामक व्यक्ति द्वारा उनके बेटे को पैसों के लेन-देन को लेकर धमकियां दी जा रही थी और उनके बेटे की मौत का कारण वरुण है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिवार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है।