अवैध संबंधों के चलते बहु ने प्रेमियों के साथ मिलकर की सास की हत्या
punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 04:28 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): अवैध संबंधों के चलते बहु ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर सास की हत्या करने के आरोप में थाना तरसिक्का की पुलिस ने संदीप कौर, शेर सिंह निवासी दशमेश नगर व सेठी निवासी गुमटाला के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज किया है।
गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है और माल लेकर कहीं गया हुआ था। 7 अक्तूबर को उसके भाई लवप्रीत सिंह का फोन आया कि माता जोगिन्द्र कौर की मौत हो गई है, वह अगले दिन शाम 4 बजे घर पहुंच गया। वह अपनी माता को अच्छे से देख भी नहीं सका, जबकि उसने अपनी माता की खिचीं हुई जब तस्वीरें देखी तो उसमें साफ दिख रहा था कि उनके मुंह से खून निकल रहा है और चोटों के निशान थे। उसकी बहन ने उसे भी बताया कि माता के सिर पर भी घाव थे। उसकी पत्नी के उक्त आरोपी शेरा सिंह व सेठी के साथ प्रेम संबंध थे और उसकी माता उसे रोका करती थी। उसकी पत्नी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर उसकी माता की हत्या की है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।