बेखौफ चोरों व लुटेरों का आतंक, महिला पुलिस कर्मी को भी बनाया निशाना

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 10:27 AM (IST)

तरनतारन : स्थानीय शहर में बेखौफ होकर लूट, चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर एक महिला पुलिस कर्मी को निशाना बनाते हुए मोबाइल छीन लिया गया। इसके अलावा स्थानीय मदन मोहन मंदिर में लगाए गए आर.एस.एस. के जिला अध्यक्ष का मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया।

गौरतलब है कि एक तरफ जिला पुलिस द्वारा गश्त तेज करते हुए लोगों की सुरक्षा को लेकर दावे किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ चोर, लुटेरे पुलिस से बेखौफ होकर अपनी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

आर.एस.एस. के जिला अध्यक्ष हंसराज चौधरी पुत्र कांशी राम निवासी गली कृष्णा वाली तरनतारन ने बताया कि बीते मंगलवार को स्थानीय मदन मोहन मंदिर में श्री राम नवमी को लेकर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था। उन्होंने अपना हीरो डीलेक्स मोटरसाइकिल मंदिर के अंदर खड़ा किया था। शोभा यात्रा का हिस्सा बनने के बाद जब वह अपने मोटरसाइकिल के पास पहुंचे तो देखा कि मोटरसाइकिल अपनी जगह से गायब था। आस-पास काफी स्थानों पर मोटरसाइकिल की तलाश की गई, परंतु कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया। इन दिनों शहर में लूट, चोरी की घटनाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। इन घटनाओं पर पुलिस का कोई कंट्रोल नहीं है। उन्होंने जिले के एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान के समक्ष पेश होकर चोर, लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार गांव ठरु को जाने वाली सड़क पर एक्टिवा पर सवार होकर महिला पुलिस कर्मी अपनी बहू के साथ वापस घर लौट रही थी। तब रास्ते में 2 लुटेरे महिला पुलिस कर्मी से मोबाइल व 11 हजार रुपए की नकदी छीन कर फरार हो गए। घटना को लेकर महिला पुलिस कर्मी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है।

उधर, थाना सिटी तरनतारन के प्रभारी इंस्पैक्टर हरप्रीत सिंह का कहना है कि लूट, चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई जा रही है। विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी की जा रही है। अनचाही घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर, लुटेरों को बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News