विवाह समारोह के दौरान लड़की पक्ष के सदस्यों से मारपीट, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 09:37 AM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल, अतरी, विकास): स्थानीय शहर के होटल कुल ब्रिज में एक विवाह समारोह दौरान हुए लड़ाई-झगड़े में कथित तौर पर लड़की परिवार के सदस्यों से मारपीट करने के आरोप में होटल मालिक, मैनेजर और 20-25 के करीब अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने हरदीप सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी माहीया पत्ती काकड़ा रोड भवानीगढ़ के बयानों के आधार पर होटल मालिक गगनदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी बींबड़, शंकर दास पुत्र प्रकाश दास निवासी चहला पत्ती भवानीगढ़ सहित 20-25 व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। 

हरदीप सिंह ने आरोप लगाया कि बीते दिनों उसकी बहन के विवाह समागम दौरान होटल में कथित तौर पर खाने की बढिय़ा सॢवस न दिए जाने पर जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो उनकी होटल मालिकों और मैनेजमैंट के साथ बहस हो गई और इस दौरान होटल मैनेजमैंट की तरफ से 20-25 अज्ञात व्यक्तियों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की और धमकियां भी दीं। पुलिस अनुसार इन व्यक्तियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Related News