Bathinda : 2 पक्षों में टकराव, जमकर चले ईंट-पत्थर, 3 जख्मी

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 11:58 PM (IST)

बठिंडा : गत्र देर रात्रि रेलवे स्टेशन के नजदीक दो गुटों का आपसी किसी बात को लेकर टकराव हो गया। झगड़े में एक गुट ने दूसरे गुट के 3 लोगों के सिरों में ईंटों से हमला कर उनके सिर फोड़ उन्हें घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के वालंटियर साहिब सिंह, अर्शदीप बराड़, गौतम शर्मा, रूबल जौड़ा एम्बुलेंसों सहित मौके पर पहुंचे तथा तीनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया।
घायलों की पहचान सत्या (32), मुकेश (33) तथा सुनील (25) निवासी जनता नगर के तौर पर हुई। पुलिस इस मामले में अगली कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News