हेरोइन और नशीली गोलियों सहित 3 गिरफ्तार, केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 05:34 PM (IST)

फिरोजपुर/जीरा (कुमार,परमजीत,आनंद,गुरमेल सेखवां,राजेश ढंड): जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. सरदार भूपिंदर सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों अनुसार युद्ध नशे विरुद्ध अभियान चलाते हुए जिला फिरोजपुर के अलग-अलग थानों की पुलिस ने 3 आरोपियों को हेरोइन का नशा करते हुए हेरोइन और नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।

थाना फिरोजपुर कैंट के ए.एस.आई. विनोद कुमार ने बताया कि जब उनकी पुलिस पार्टी गश्त करते हुए चुंगी नंबर 7 के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि अभिषेक उर्फ अभी नाम का युवक जो हेरोइन पीने का आदी है किसी व्यक्ति से हेरोइन लाकर शमशान घाट रोड की ओर जाते रास्ते पर झाड़ियों के पास हेरोइन का नाश कर रहा है। तो पुलिस ने इस गुप्त सूचना के आधार पर उनकी पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी को हेरोइन का नशा करते हुए काबू किया गया जिससे तलाशी लेने पर 2 ग्राम हे, एक लाइटर और एक सिल्वर की पन्नी बरामद हुई।

दूसरी और थाना ममदोट के ए.एस.आई. गहिना राम ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरबचन नाम के व्यक्ति को 700 संत्री और सफेद रंग की नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं थाना मकखू के ए.एस.आई. लखवीर सिंह ने बताया कि जब उनकी पुलिस पार्टी गश्त कर रही थी तो उन्हें मकखू सुआ पुल के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जिसे शक के आधार पर काबू करके जब पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को अपना नाम राजू पुत्र कीमां बताया जिससे तलाशी लेने पर 4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। हेरोइन और नशीली गोलियों के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना फिरोजपुर कैंट, थाना ममदोट और थाना मक्खू में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News