मारपीट व फायर करने के आरोप, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 04:21 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): थाना पुराना शाला की पुलिस ने मारपीट करने और पिस्तौल से फायर करने के आरोप में एक ही परिवार के 3 सदस्यों सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गुरबचन सिंह ने बताया कि 3 जुलाई को वह और उसका भाई दर्शन सिंह अपने खेतों में काम के लिए गए थे। इस दौरान जब उसका भाई ट्रैक्टर से जमीन जोतने लगा तो सुदेश कुमारी ने जमीन जोतने से रोक दिया और कहा कि इस जमीन से उसके खेतों की ओर रास्ता जाता है। इस पर गुरबचन सिंह अपने घर आ गया तथा रात करीब 9 बजे वह परिवार सहित अपने घर में मौजूद था कि जतिंदर कुमार उर्फ विक्की, मनोहर लाल, सुदेश कुमारी और 2 अज्ञात व्यक्ति उनके घर के बाहर शोर मचा रहे थे।

जब गुरबचन सिंह ने गेट खोला तो जतिंदर कुमार उर्फ विक्की, मनोहर लाल, सुदेश कुमारी व 2 अज्ञात व्यक्तियों ने हथियारों से हमला कर गुरबचन सिंह, उसके भाई दर्शन सिंह और भाभी कुलविंदर कौर को घायल कर दिया तथा जतिंदर कुमार उर्फ विक्की ने पिस्तौल के 2-3 फायर किए। पिस्तौल का एक फायर दर्शन सिंह की टांग पर लग कर निकल गया जो निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने गुरबचन सिंह की शिकायत पर जतिंदर कुमार उर्फ विक्की, मनोहर लाल, सुदेश कुमारी और 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News