अवैध शराब का कारोबार करने वाले पर Police Action, केस दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 04:36 PM (IST)
बटाला (साहिल, योगी, अश्विनी) : अवैध शराब ला रहे व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई. सकत्तर सिंह ने बताया कि वह पुलिस दल के साथ पैट्रोलिंग करते हुए गांव बहादुरपुर रजोआ पहुंचे तो उन्होंने बिना नंबरी काले रंग के मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति को आते देख चैकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी को देख मौके से फरार हो गया।ए.एस.आई. ने बताया कि उसके बाद मोटरसाइकिल पर रखे बैग की तलाशी लेने पर पुलिस कर्मियों ने 18000 एम.एल अवैध शराब बरामद की, जिसे मोटरसाइिकल सहित कब्जे में लेकर फरार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ श्री हरगोबिंदपुर थाने में मामला दर्ज कर दिया है।