सरकारी डाक्टर व मुलाजिमों से दुर्व्यवहार करने पर गिरफ्तार माघा सहित तीनों आरोपी रिमांड पर

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 03:08 PM (IST)

जालंधर(वरुण): सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर व पुलिस मुलाजिमों से दुर्व्यवहार करने वाले चंदन माघा व उसके 2 साथियों को पुलिस ने 2 दिन के रिमांड पर लिया है। तीनों आरोपियों को बुधवार को थाना-4 की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

थाना-4 के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चंदन माघा पुत्र मंगत राम निवासी संत नगर, राहुल अरोड़ा निवासी सूर्या एंक्लेव व दिनेश वर्मा निवासी अर्बन स्टेट-1 को वीरवार को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से सारे केस में पूछताछ करनी शुरू कर दी है। रिमांड खत्म होने के बाद थाना-6 की पुलिस भी उक्त आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। उधर, जुआ लूटने के आरोप में घिरे आरोपी अमन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। 

बता दें कि कुछ दिन पहले बस स्टैंड के नजदीक एक इमारत में 2 पक्षों का झगड़ा हुआ था। चर्चा थी कि वहां पर लाखों रुपए का जुआ चल रहा था जिसमें चंदन माघा, राहुल अरोड़ा, दिनेश व अन्य लोग जुआ खेल रहे थे। अमन अपने साथी कन्नू व अन्यों के साथ वहां तेजधार हथियारों सहित आया और जुए को लूटने की भी कोशिश की। हालांकि चंदन माघा दावा कर रहा था कि वहां पर कमेटी की बोली चल रही थी। उसने व उसके साथियों ने मौके से पकड़े गए अमन के सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया था और पुलिस के सामने भी खून से लथपथ हालत में मारपीट की थी।

इस मारपीट की वीडियो भी वायरल हुई थी। हमले के दौरान चंदन भी घायल हुआ था। जैसे ही दोनों पक्ष इलाज करवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे तो अमन को आरोपी बता कर चंदन ग्रुप ने डाक्टर को इलाज करने से रोका, लेकिन अमन की हालत को देखते ही डाक्टर ने जब अमन का इलाज पहले करने को कहा तो डाक्टर व स्टाफ से दुर्व्यवहार किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी चंदन व उसके ग्रुप ने दुर्व्यवहार किया था। इस संबंधी थाना-6 व 4 में दोनों पक्षों पर केस दर्ज हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News