विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 05:20 PM (IST)
जालंधर : लोहिया के एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोप में थाना नंबर 2 की पुलिस ने गगन विहार के ट्रैवल एजेंट सतविंदर सिंह उर्फ शंटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना नंबर 2 की पुलिस को 8 फरवरी 2023 को दी शिकायत में जमींदार हरबंस सिंह निवासी लोहियां ने बताया कि वह अपने बेटे को विदेश भेजना चाहता था। जब उसके एक परिचित ने उन्हें कपूरथला चौक में ऑफिस चलाने वाले सतविंदर सिंह के बारे में बताया तो वह उनके पास गए। उसने उसके बेटे गुरुमीत सिंह को अमेरिका भेजने की बात कही और दस्तावेजों के साथ 10 लाख रुपये ले लिए।
इसके बाद एजेंट ने न तो उसके बेटे को विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने करीब डेढ़ साल की लंबी जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही एजेंट को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here