बाहरी इलैक्ट्रोनिक्स के मालिक से 10 लाख की फिरौती मांगने वाला गैंगस्टर लाली गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 08:36 AM (IST)

जालंधर(मृदुल): गत वर्ष बाहरी इलैक्ट्रोनिक्स के मालिक राजेश बाहरी को व्हाट्सएप पर धमकी देने वाले आरोपी गैंगस्टर अमरबीर सिंह लाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी गैंगस्टर को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।
एस.एच.ओ. सुरजीत सिंह गिल ने बताया कि इस गैंगस्टर पर पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड जैसे इलाके में कुल 12 केस चल रहे हैं, जोकि लूट, डकैती और हत्या के प्रयास के हैं। उन्होंने बताया कि 2018 में बाहरी इलैक्ट्रोनिक्स के मालिक राजेश बाहरी को व्हाट्सएप पर धमकी दी थी, जिसने खुद को गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई बताया था और कहा था कि अगर वह जिंदा रहना चाहता है तो उसे 10 लाख रुपए की फिरौती दे। इसके बाद बाहरी ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला व्हाट्सएप पर कॉल करके लारैंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी थी। एस.एच.ओ. ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर अमरबीर लाली को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।