Jalandhar : अवैध कब्जों को लेकर Action में विभाग, जल्द से जल्द मांगी रिपोर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 01:46 PM (IST)
जालंधर : मकसूदां मंडी में अवैध कब्जों को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, अवैध कब्जों को लेकर विभाग द्वारा रिपोर्ट मांगी गई है। गौरतलब है कि मंडी बोर्ड मोहाली द्वारी पंजाब की मुख्य मंडियों में अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं। इसी के चलते मकसूदां मंडी में भी अवैध कब्जे हटवाने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट 5 अक्तूबर तक विभाग में भेजी जाएगी।
जानकारी मुताबिक, मकसूदां मंडी में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। बता दें, पहले भी खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कई लोगों ने बोर्ड लगा रखे थे, जिसे विभाग ने उखाड़ कर जब्त कर लिए था। अब फिर आढ़तियों द्वारा दुकान से 20-20 फुट बाहर तक अवैध कब्जे किए हुए हैं। इस संबंधी बातचीत करते हुए मार्केट कमेटी के सैक्रेटरी दलबीर सिंह ने कहा कि उक्त आदेश रोजाना के है, जिन्हें फॉलो किया जाएगा। कमेटी के नियम सभी के लिए बराबर हैं, फिर चाहे वह कोई भी हो। अगर दुकानदार खुद शैड्स हटा लेते हैं तो ठीक हैं, वरना टीम खुद शैड्स उखाड़ देगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here