जालंधरः भारी बारिश के चलते मिट्ठा बाजार में गिरा खस्ताहाल मकान

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 12:04 PM (IST)

 जालंधर(सोनू):जालंधर में भारी बारिश  के कारण मिट्ठा बाजार में स्थित खस्ताहाल मकान गिर गया। इस कारण आसपास स्थित दुकानों तथा मंदिर का काफी नुकसान हुआ है।

वहां रहते लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को अवगत करावकर लिखित दर्खावस्त दी थी,जिसमें कहा गया था कि इस खस्ताहाल मकान के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है, पर उन्होंने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। आज तेब बारिश के कारण मकान की दीवार गिर गई है। इस कारण मंदिर तथा आस-पास की दुकानों का नुकसान हुआ है। वहीं घर मालिक का कहना है कि वह दीवार गिरने से हुए नुकसान की भरपाई कर देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News