पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे अख्तर सलमानी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 10:50 PM (IST)

जालंधर (मजहर): वडाला गांव की खेल ग्राउंड में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बिरादरी के राष्ट्रीय महासचिव आकिब जावेद सलमानी और पंजाब चेयरमैन ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बिरादरी अख्तर सलमानी ने कहा कि सेहतमंद पंजाब और नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए युवाओं को खेल से जोड़ना जरूरी है, खेल ही ऐसी चीज है जिससे समाज सेहतमंद होता है।

टूर्नामेंट का आयोजन बूटा मंडी क्लब द्वारा शशी शाहिद की अध्यक्षता में कराया गया, जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में लुधियाना और बूटा पिंड टीम पहुंची लुधियाना टीम ने 180 रन बनाए। बूटा पिंड टीम ने 19 ओवर 4 गेंद में 180 रन का स्कोर कर  टूर्नामेंट जीत लिया। विनर टीम को मुख्य अतिथि आकिब जावेद सलमानी और अख्तर सलमानी ने और आयोजन समिति ने ट्रॉफी 11000 की नकद राशि भेंट की। मैन ऑफ द मैच काका कर्मवीर मैन ऑफ द सीरीज दिलावर खान कैप्टन बिट्टू थापर रहे। इस अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी शशी शाहिद रवि थापर नदीम सलमानी अली हुसैन मुन्ना गुल्लू अशोक ने सभी टीमों उपस्थित दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News