चूरा पोस्त और शराब सहित एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 06:16 PM (IST)

जालंधरः पंजाब में जालंधर पुलिस (देहाती) ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 50 किलो चूरा पोस्त और पांच सौ लीटर अवैध शराब बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह माहल ने शनिवार को बताया कि थाना महतपुर की पुलिस को सूचना मिली थी कि खुरमपुर निवासी चरनजीत सिंह चूरा पोस्त की तस्करी करने में संलग्न है। 

पुलिस ने कारर्वाई करते हुए चरनजीत सिंह के घर से शुक्रवार को 50 किलो चूरा पोस्त बरामद कर मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने चरनजीत सिंह के पिता अमरीक सिंह के घर पर छापा मार कर पांच सौ लीटर शराब बरामद की। पुलिस ने अमरीक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। माहल ने बताया कि पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापे मार रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News