1500 जरूरतमंद व झुग्गी-झोंपड़ी वालों को पुलिस ने बांटा खाने-पीने का सामान
punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 09:02 AM (IST)

जालंधर (सुधीर): कोरोना वायरस के कारण देश भर में चल रहे लॉकडाऊन को लेकर सख्ती चल रही है जिसके चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में ही बंद हैं और कमिश्नरेट पुलिस भी लोगों को कर्फ्यू दौरान घरों में ही रहने की अपील कर रही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर व जिलाधीश द्वारा घरों में बैठे लोगों को खाने-पीने का सामान मुहैया करवाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने गरीबों व जरूरतमंदों परिवारों की मदद करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों व मुलाजिमों को शहर में तैनात कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले शहर में थाना वाइज जरूरतमंदों परिवारों की लिस्टें बनवाईं व फिर शहर की कई धार्मिक संस्थानों व गण्यमान्यों लोगों की मदद से जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए थाना प्रभारियों को आदेश दिए। आज भी कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में विभिन्न स्थानों पर झुग्गी-झोंपड़ी व अन्य करीब 1500 लोगों को खाने-पीने का सामान बांटा। दूसरी तरफ डी.सी.पी. नरेश डोगरा व ए.डी.सी.पी. गगनेश कुमार ने एक संस्था के सहयोग से शहर में कफ्र्यू दौरान ड्यूटी दे रहे करीब 200 पुलिस मुलाजिमों को सैनिटाइजर की कीटें भी बांटी जिनमें मास्क, साबुन, सैनिटाइजर व अन्य सामान था। उन्होंने मुलाजिमों को कोरोना वायरस के बचाव के चलते ड्यूटी दौरान मॉस्क पहनने व खाने-पीने के दौरान हाथों को सैनिटाइज करने के आदेश दिए।
फैक्टरी मालिकों को दिए 2000 लेबर कर्मियों का95 लाख वेतन देने के आदेश
कफ्र्यू के दौरान हर गरीब परिवार को घर में पैसों की जरूरत होती है वहीं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने गरीबों की मदद के लिए एक नया कदम उठाया है, इसके चलते उन्होंने शहर में 45 फैक्टरियों में काम करने वाले करीब 2000 लेबर कर्मियों की 95 लाख रुपए तनख्वाह देने के फैक्टरी मालिकों को निर्देश दिए। इसके साथ ही फैक्टरी मालिकों ने भी पुलिस कमिश्नर के आदेशों का पालना करते हुए लेबर के लोगों को वेतन देने की बात कही। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने फैक्टरी के 701 कर्मियों को वेतन लेने व बांटने के चलते ई-पास जारी किए हैं। कमिश्नरेट पुलिस ने अभी तक गरीब परिवारों को 9460 खाने-पीने के पैकेट बांटे जा चुके हैं। उन्होंने शहरवासियों को कफ्र्यू दौरान घरों में बैठने की अपील की।