रशीद से BSF ने ऊधमपुर तथा दीनानगर आतंकी हमलों बारे पूछताछ की
punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2015 - 07:36 PM (IST)

जालन्धर(धवन): सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) के गिरफ्तार किए गए हैड कांस्टेबल अब्दुल रशीद से जांच एजैंसियां यह पूछताछ करने में जुटी हुई हैं कि क्या उसने ऊधमपुर तथा दीनानगर में हुए आतंकी हमलों को लेकर महत्वपूर्ण सूचनाएं पाकिस्तान को भेजी थी? रशीद को पिछले दिनों पाकिस्तान को महत्वपूर्ण सूचनाएं भेजने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। बी.एस.एफ. यह पता लगाने में जुटी हुई है कि क्या ऊधमपुर तथा दीनानगर में पिछले महीनों हुए आतंकी हमले भी इन्हीं सूचनाओं का नतीजा था।
बी.एस.एफ. द्वारा पूरी तरह से वैरीफिकेशन की जा रही है तथा वह अपने संवेदनशील क्षेत्रों राजौरी, जम्मू, राजस्थान तथा पश्चिम बंगाल के बारे में भी अपने इंटैलीजैंस विंग की कारगुजारी का पता लगा रही है। बी.एस.एफ. के डायरैक्टर जनरल डी.के. पाठक ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है तथा हम यह यकीनी बनाएंगे कि भविष्य में ऐसा न हो सके। इसके लिए अपने इंटैलीजैंस नैटवर्क को और मजबूत बनाया जाएगा। यद्यपि हम अपने जवानों को इस तरह से प्रशिक्षित कर रहे हैं कि वह राष्ट्रवादी हैं व उनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। पर फिर भी कई बार कुछ त्रुटियां हो जाती हैं।
बी.एस.एफ. तथा अन्य एजैंसियों द्वारा रशीद से पूछताछ की जा रही है। 5 अगस्त को 4 आतंकी कश्मीर में दाखिले हुए थे तथा उन्होंने बी.एस.एफ. पर हमला बोला था। इसी तरह से 27 जुलाई को दीनानगर में आतंकी हमला हुआ था तथा आतंकियों ने दीनानगर पुलिस थाने पर हमला बोला था जिसमें 4 पुलिस वाले व 3 नागरिक मारे गए थे। इंटैलीजैंस ब्यूरो (आई.बी.) के अधिकारियों का मानना है कि रशीद से पता चलेगा कि दीनानगर पर हमला करने वाले आखिर आतंकी किस क्षेत्र से घुसपैठ करके भारत में आए थे।
बी.एस.एफ. अभी तक यही दावा कर रही है कि आतंकी पंजाब सीमा से घुसपैठ करके नहीं आए हैं जबकि पंजाब पुलिस व पंजाब सरकार ने कहा था कि आतंकी पंजाब सीमा से घुसपैठ करके दाखिल हुए हैं। रशीद से पूछताछ से अहम जानकारियां मिल सकती हैं। पिछले साल भी बी.एस.एफ. के 2 जवान पकड़े गए थे। 15 साल पहले भी एक डिप्टी कमांडैंट को नशा तस्करों के साथ मिलीभुगत के कारण गिरफ्तार किया गया था। बी.एस.एफ. के जूनियर अधिकारियों को पुलिस वैरीफिकेशन के बाद रखा जाता है जबकि अधिकारिक रैंक वाले अधिकारियों की वैरीफिकेशन राजस्व विभाग तथा आई.बी. द्वारा की जाती है।