शाहकोट में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क  में आए 50 लोगों के लिए सैंपल

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 05:06 PM (IST)

शाहकोट(त्रेहन): कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे 3 पुलिसकर्मियों, 2 आंगनवाड़ी वर्करों और एक स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार से एक साथ 4 नए इलाकों में सर्वे कार्य शुरू किया। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने इन पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की और उनका सी.एच.सी. में कोरोना टैस्ट करवाया। इसके बाद विभाग ने 52 लोगों को क्वारंटाइन किया है। 

सीनियर मैडीकल अफसर डा. अमरदीप सिंह दुग्गल ने कहा कि शुक्रवार को जिन 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनमें से 6 लोग शाहकोट क्षेत्र में ही रह रहे थे और उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। शनिवार को टीमों ने शाहकोट के धूरकोट मोहल्ला, आजाद नगर, भोएपुर और तलवंडी संघेड़ा में सर्वे अभियान चलाया। अकेले धूरकोट मोहल्ला में 35 लोगों को क्वारंटाइन। इसके अलावा आजाद नगर में 9, भोएपुर में 3 और तलवंडी संघेड़ा मे 5 लोगों को एकांतवास किया गया है, उनमें से 50 लोगों का सीएचसी में कोरोना टैस्ट करवाया गया। बी.ई.ई. चंदन मिश्रा ने बताया कि विभाग की टीमें पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में जुटी हुई हैं ताकि सभी के टेस्ट करवाए जा सकें। सर्वे के दौरान टीमों ने कुल 5964 लोगों की स्क्रीङ्क्षनग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News