वित्त मंत्री बादल ने थर्मल की चिमनियों की बजाय लोगों का धुआं निकाल दिया : गरचा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 11:25 AM (IST)

लुधियाना:शिरोमणि अकाली दल के संयुक्त सचिव सुखविन्द्रपाल सिंह गरचा ने कहा कि राज्य में आर्थिक मंदहाली के चलते सरकारी विभागों की हालत इस कदर बिगड़ चुकी है कि उनके पास अपने मुलाजिमों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं। जो वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल 2017 में बङ्क्षठडा थर्मल प्लांट की चिमनियों में से फिर धुआं निकालने की बातें करते थे, ने 2019 के आखिर तक लोगों का धुआं निकाल कर रख दिया है। अकाली नेता सुखविन्द्रपाल सिंह गरचा ने कहा कि राज्य में विकास के कार्य पूरी तरह से ठप्प हो गए हैं। 

कांग्रेस सरकार के राज में हर वर्ग आर्थिक तौर पर बर्बादी के किनारे खड़ा है। सरकार द्वारा आए दिन लोगों पर कोई न कोई नया भार डाल दिया जाता है, राहत देना तो दूर की बात है। कांग्रेस सरकार अपने खर्चे घटाने की बजाय लोगों पर टैक्स लगा रही है जोकि गलत है। पिछले 3 सालों में लगभग 12 बार बिजली दरों में बढ़ौतरी की गई अब फिर एक बार आॢथक कंगाली के चलते बिजली दरों में बढ़ौतरी करने की तैयारी है। गरचा ने कहा कि पंजाब में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल शेयरो-शायरी सुनाकर आर्थिक मंदहाली दूर नहीं कर सकते। वित्त मंत्री के तौर पर अपनी असफलता को देखते हुए उनको इसकी जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देना चाहिए। इस अवसर पर अकाली दल लुधियाना शहरी के उप प्रधान महिन्द्र सिंह संधू व नौजवान नेता हरप्रीत सिंह सोहल भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News