पक्के तौर पर हल होगी शेरपुर में कूड़ा जमा रहने की समस्या, नगर निगम ने तेज की कंपैक्टर की कवायद

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 04:20 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): संदीप ऋषि के छुट्टी पर जाने के दौरान नगर निगम कमिश्नर का चार्ज संभाल रही डी.सी. साक्षी साहनी द्वारा उनके पास पहुंच रही शिकायतों का तुंरत हल करवाया जा रहा है, इसमें शेरपुर में 100 फुट रोड पर कूड़ा जमा रहने की समस्या भी शामिल है। इस संबंध में वीडियो पहुंचने के 24 घंटे के भीतर कूड़े के ढेर हटवाने की जानकारी डी.सी. द्वारा खुद ट्विटर पर शेयर की गई थी। इसके बाद अब इस समस्या का पक्के तौर पर हल करवाने की कवायद शुरू हो गई है।

इसके तहत जोन बी के जोनल कमिश्नर नीरज जैन द्वारा लगातार दूसरे दिन साइट विजिट की गई और हेल्थ ब्रांच के स्टाफ को कूड़े की लिफ्टिंग का काम तेज करने के लिए बोला गया है। इस दौरान यह बात सामने आई कि इस साइट पर कंपैकटर लगाने की योजना पहले से बनाई गई है, जिसके लिए स्ट्रक्चर बनकर तैयार है। नीरज जैन के मुताबिक इस संबंध में सूचना एडिशनल कमिश्नर को दे दी गई है और जल्द ही मशीनरी फिट होने से कूड़े की लिफ्टिंग शुरू होने पर सड़क पर कूड़ा जमा रहने की समस्या हल हो जाएगी।

PunjabKesari

कब्जे हटाने के साथ ही शुरू हुई कूड़े की छंटाई की मुहिम

नगर निगम अफसरों की विजिट के दौरान यह बात भी सामने आई कि कूड़े के ढेरों के आसपास वेस्टेज इकट्ठा करने वालों का जमावड़ा है और उन्होंने झुग्गियों के रूप में कब्जे किए गए हैं। जिन लोगों से जगह खाली करवाने के साथ ही साइट पर गीले-सूखे कूड़े की छंटाई की मुहिम शुरू करवाने का दावा भी नगर निगम अफसरों द्वारा किया गया है कि इससे कूड़े की लिफ्टिंग व प्रोसेसिंग का बोझ कम होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News