मानसून सीजन में नगर निगम मुलाजिमों की छुट्टियां रद्द, DC ने दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 01:11 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): डी.सी. साक्षी साहनी द्वारा मानसून सीजन में नगर निगम मुलाजिमों को 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए बोला गया है। इसके तहत उनकी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और स्टेशन छोड़ने के साथ फोन बंद करने पर भी रोक लगा दी गई है। इसी तरह बी.डी.ओ. व पटवारियों को भी इमरजेंसी के मद्देनजर पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं और कोताही बरतने पर एक्शन लेने की चेतावनी दी गई है।

उधर, बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने या पानी की निकासी न होने संबंधी शिकायतें दर्ज करके उनका समाधान करवाने के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा बनाए गए फ्लड कंट्रोल रूम के लिए स्टाफ की तैनाती कर दी गई और उनकी 24 घंटे क्रॉस चेकिंग के लिए अफसरों का रोस्टर भी अलग जारी होगा। 

जोनल कमिश्नरों के साथ एस.डी.एम. भी करेंगे संवेदनशील प्वाइंटों की मॉनिटरिंग 

डी.सी. द्वारा बुड्ढे नाले व सतलुज दरिया के संवेदनशील प्वाइंटों पर पानी की निकासी में रुकावट पैदा न होने की मॉनिटरिंग करने के लिए नगर निगम के जोनल कमिश्नरों के साथ एस डी एम की भी ड्यूटी लगाई गई है। इनमें खास तौर पर वलीपुर कलां, बलौंके, ताजपुर, ढोकां मोहल्ला, शिवपुरी, न्यू माधोपुरी, गोपाल नगर के प्वाइंट मार्क किए गए हैं। 

यह भी किए गए हैं इंतजाम

-नगर निगम द्वारा बुड्ढे नाले - नगर निगम द्वारा बुड्ढे नाले की सफाई के लिए लगाई गई हैं 7 पोकलेन मशीनें, 5 जे सी बी व 20 टिप्पर  
-ड्रेनेज विभाग द्वारा 24 घंटे के लिए लगाई गई हैं 7 पोकलेन मशीनें
-ड्रेनेज विभाग को अलॉट की गई हैं जे सी बी मशीनें
-किनारों को मजबूत करने के लिए खरीदी गई हैं डेढ़ लाख बोरियां
-50 हजार थैले कर लिए गए हैं तैयार 
- बाढ के दौरान बिछाने के लिए मंडी बोर्ड द्वारा बनाई जा रही हैं क्रॉस पुलियाकी सफाई के लिए लगाई गई हैं 7 पोकलेन मशीनें, 5 जे सी बी व 20 टिप्पर  
-ड्रेनेज विभाग द्वारा 24 घंटे के लिए लगाई गई हैं 7 पोकलेन मशीनें
-ड्रेनेज विभाग को अलॉट की गई हैं जे सी बी मशीनें
-किनारों को मजबूत करने के लिए खरीदी गई हैं डेढ़ लाख बोरियां
-50 हजार थैले कर लिए गए हैं तैयार
- बाढ के दौरान बिछाने के लिए मंडी बोर्ड द्वारा बनाई जा रही हैं क्रॉस पुलिया

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News