Coronavirus: उद्योगपति ने बयां किया दर्द, बाहर निकले तो पुलिस के डंडे, न निकले तो पावरकॉम का करंट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 05:27 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): लुधियाना के उद्योगपति सुनील जैन ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि यदि घर से बाहर निकलते हैं तो पुलिस के डंडे हैं, यदि बाहर नहीं निकलते तो पावरकॉम का बिजली बिल का भुगतान ना करने पर जुर्माने के रूप में करंट लग रहा है। इस उद्योगपति ने सरकार से यह सवाल किया है कि लुधियाना समेत समूचे पंजाब में लॉकडाउन के साथ कफ्र्यू लगा हुआ है।

कर्फ्यू के बीच किस तरह कोई उपभोक्ता बिजली बिल के भुगतान के लिए घर से बाहर निकल सकता है। जबकि पावरकॉम ने 10 हजार रूपए के उपर के बिजली बिल उपभोक्तों को लगातार यह संदेश भेजे जा रहे हैं कि यदि आप ने बिल का भुगतान न किया तो फिर आपको जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है। उन्होंने सीएमडी पावरकॉम को भी यह अपील की है कि मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्तों को बिजली बिलों के भुगतान हेतु कम-से-कम 15 दिनों की छूट देनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News