एक्शन मोड में नगर निगम, शहर का ये मशहूर कैफे किया सील

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 12:09 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा सराभा नगर में स्थित गार्डन केफे को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रही कमर्शियल गतिविधियों के आरोप में की गई है। हालांकि नगर निगम द्वारा इससे पहले भी गार्डन केफे को सील किया गया था, लेकिन सियासी दखलंदाजी के चलते कुछ देर बाद खोल दिया गया और अब सरकार के पास शिकायत पहुंचने की वजह से दोबारा तालाबंदी की गई है।

PunjabKesari

इस कार्रवाई को लेकर नगर निगम पर पिक एंड चूज पॉलिसी अपनाने के आरोप लग रहे हैं, क्योंकि सराभा नगर में मल्हार रोड से गुरु नानक पब्लिक स्कूल व गोपाल स्वीट के साथ से लेकर चर्च तक का एरिया रिहायशी होने के बावजूद वहां अवैध रूप से चल रही कमर्शियल गतिविधियां चल रही हैं। भले ही नगर निगम द्वारा इन सड़कों को कमर्शियल डिक्लेयर करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है लेकिन Improvement ट्रस्ट द्वारा एन ओ सी न देने और आसपास के लोगों द्वारा विरोध करने की वजह से सरकार द्वारा मंजूरी नहीं दी गई है जिसके मद्देनजर नगर निगम के जोन डी की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों द्वारा नोटिस तो जारी कर दिए गए, लेकिन सराभा नगर के रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रही कमर्शियल गतिविधियों में से सिर्फ एक के खिलाफ ही सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News