पुलिस को मिली सफलता, भगौड़ा गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 04:01 PM (IST)

साहनेवाल/कुहाड़ा (जगरूप): डकैतियों और चोरी की वारदातों में शामिल एक व्यक्ति को उसकी लगातार अनुपस्थिति के कारण माननीय अदालत ने भगौड़ा घोषित कर दिया था जिसे थाना साहनेवाल की कंगनवाल चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय अदालत के आदेश पर दर्ज एक अन्य मामले में अदालत में पेश किया गया।

माननीय अदालत जुगराज सिंह जे.एम.आई.सी. लुधियाना कोर्ट में एक केस 399, 402 आई.पी.सी. के अंतर्गत चल रहा था | सुनवाई के दौरान लगातार अनुपस्थित रहने के कारण शिव कुमार उर्फ ​​शिवा पुत्र  राज कुमार निवासी सतगुरु नगर के पास सत्संग घर लुहारा को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। जिसे थाना साहनेवाल की कंगनवाल चौकी की पुलिस ने पकड़ लिया जिस पर न्यायालय के आदेशानुसार कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News