पावरकॉम ने लुधियाना जिला कोर्ट का बिजली कनैक्शन काटा

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 03:27 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): बिजली बिलो की अदायगी ना करने वाले आम बिजली उपभोक्तो समेत सरकारी विभागों के बिजली कनैक्शन काटने की मुहिम को आज तेज कर दिया गया। लुधियाना में आज बारिश के दौरान पावरकॉम की विशेष टीमो ने जिला कोर्ट का बिजली कनैक्शन 1 करोड़ 31 लाख रूपए के बिजली बिल का भुगतान ना किए जाने की वजह से काट दिया। जिस कारण कोर्ट कंपलैक्स में अंधेरा पसर गया। 

पावरकॉम अधिकारी ने यह भी जानकारी सांझी की तहसील केन्द्रीय व पश्चिमी के बिजली कनैक्शन काटने हेतु पावरकॉम की टीमे भेज दी गई। लेकिन जिले के डिप्टी कमिश्नर की तरफ से बिजली बिलो की अदायगी संबधी चीफ इंजीनियर केन्द्रीय जोन पावरकॉम डीपीएस गरेवाल को भरोसा दिए जाने पर इन दोनो तहसीलो के कनैक्शन काटने की कारवाई को अगले दो दिनों के लिए रोक दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News