बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने की योजना पर भारी पड़ रही पावरकॉम की लापरवाही

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 02:12 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): एक तरफ जहां बूडढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार इतनी गम्भीर है कि एक के बाद एक मंत्रियों, सांसदों व विधायकों दुआरा साइट विजिट करने के अलावा खुद मुख्यमंत्री द्वारा प्रोग्रेस मॉनीटरिंग की जा रही है। वहीं इस प्रोजेक्ट पर पावरकॉम की लापरवाही भारी पड़ रही है जिसका खुलासा नगर निगम कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा बुलाई गई रिव्यू मीटिंग के दौरान हुआ है।

इस दौरान यह बात सामने आई कि अपग्रेडेशन के बाद जमालपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को दिसंबर में चालू करने का टारगेट रखा गया है लेकिन काफी देर पहले फीस जमा करवाने व जगह ट्रांसफ़र करने के बावजूद एस टी पी की साइट पर 66 के वी सब स्टेशन का निर्माण शुरू नहीं हुआ है, जिसे लेकर लेकर कमिश्नर ने मीटिंग में शामिल पावरकॉम के अधिकारियों को फटकार लगाई कि इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार के मुकाबले वो बिल्कुल गम्भीर नहीं हैं,जिसके मद्देनजर रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाएगी।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News