खन्ना में शिवसेना नेता की गोली मार कर हत्या
punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2016 - 11:20 PM (IST)

लुधियाना: खन्ना में आज कुछ अज्ञात हमलावरों ने शिव सेना की पंजाब इकाई के श्रम प्रकोष्ठ के प्रमुख दुर्गा गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने गुप्ता को दो गोलियां मारीं और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा हमलावरों को पकडऩे के लिए संदेश फ्लैश करने के साथ ही शहर के निकासी मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।