महानगर में चोरों ने मचाया कहर, ज्वैलरी शॉप से उड़ाया लाखों का माल

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 10:55 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें एक ज्वैलर को निशाना बनाया गया है। बताया जा रहा है कि दुगरी इलाके में स्थित अवतार मार्कीट में बिल्ला ज्वैलर की दुकान में चोरों ने धावा बोल वहां से लाखों के आभूषण व कैश उड़ाया है। दुकान मालिक के उस समय होश उड़ गए, जब आज सुबह आकर उन्होंने दुकान खोली। उन्हें पता चला कि साथ की दुकान में से दीवार तोड़कर किसी ने ज्वेलरी शॉप में पड़े लाखों का सामान उड़ा लिया है, जिसमें 8 से 10 किलो चांदी और डेढ़ लाख रुपए के करीब कैश था। दुकान मालिक ने बताया कि रविवार को दुकान बंद रहती है। आज जब उन्होंने सुबह दुकान खोली तो चोरी के बारे में पता चला। फिलहाल घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News