लापता स्वामी कृष्णानंद जी का शव भाखड़ा नहर से मिला
punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2016 - 03:18 PM (IST)
फगवाड़ा/श्री कीरतपुर साहिब (विक्रम जलोटा): संदिग्ध अवस्था में पिछले 5 दिन से लापता हुए स्वामी कृष्णा नंद जी भूरीवाले व प्रधान राष्ट्रीय गौसेवा मिशन का शव आज दोपहर नक्कियां पावर हाऊस गेट नंबर एक के पास बरामद कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे थाना श्री कीरतपुर साहिब की पुलिस को सूचना मिली कि श्री आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल नहर पर बने नक्कियां पावर हाऊस के गेटों के साथ एक शव लगा हुआ है जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव स्वामी कृष्णा नंद जी भूरी वालों का निकला। इसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रूपनगर भेज दिया।